सनातन धर्म सम्मेलन का 5वां दिन:विजयरामदासजी के तप से प्रकाशमान है खनेताधाम

0
155

-फ्री के चक्कर मे रहेंगे तो राष्ट्र का निर्माण कैसे होगा
दूर-दूर से कथा का श्रवण करने पहुंच रहे श्रद्धालु
-खनेताधाम से आशीर्वाद दीक्षित
खनेताधाम।साकेतवसी विजयराम जी दास की 25वी पुद्यतिथि पर रजत जयंती समारोह सनातन धर्म महस्मगम पर जगतगुरु शंकराचार्य वसुदेवनन्द सरस्वती जी ने कहा कि बहुत कठिन होता है सन्तों का मिलना सन्त अगर मिल जाये तो जीवन धन्य हो जाता है भगवान सूर्य के प्रकाश से सिर्फ भौगोलिक रोशनी प्राप्त होती है लेकिन सन्त एव महापुरुषोंका साथ मिल जए तो आंतरिक व बहरी अंधकार दूर हो जाता है। इसका प्रत्यक्ष उदहारण खनेताधाम है।साकेतवसी विजयराम दस जी की तप साधना से प्रकाशमान हो रहा है साथ ही खनेताधाम में गुरु शिष्य परम्परा का भी महामंडलेश्वर रामभूषण दास जी महाराज द्वारा किया जा रहा है।
राम चरित मानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी का प्रकाश पूरे विश्व मे फेल रहा है कोई भी बकता हो बिना राम चरित मानस की चोपाई का प्रयोग किये बिना अपना पक्ष नही रख सकता।
रघुनाथजी का मंदिर खनेताधाम में आयोजित सनातन धर्म सम्मेलन में व्यास गद्दी से श्रवनानन्द जी ने कहा कि हमे फ्री के चक्कर मे नही रहना चाहिए, क्योकि ये राजनेता हमे फ्री का सब्जबाग दिखाकर स्वयं करोड़पति हो जाते है। कोई भी नेता हमे अपनी जेब से नही देता है हमे कभी भी राजनीतिक दलों के बहकावे में नही आना चाहिए कितना दुर्भाग्य की बात है 135करोड़ की जनसंख्या में 80करोड़ जनता को निशुल्क खाधन्न वितरित किया जा रहा है। अगर हम सभी लोग फ्री के चक्कर मे रहेंगे तो राष्ट्र का निर्माण कैसे होगा। जब ब्रज में नन्द बाबा के यहाँ लाला का जन्म हुआ तो उत्सव मनाया गया उस उत्सव का भी कर नन्द बाबा ने कंस को दिया इसलिए हमें भी समय समय पर कर जमा करना चाहिए हमे भीख की व्रति त्यागना पड़ेगी।
भव्य मेले के रूप में सजा खनेता धाम
श्री रघुनाथ मंदिर विजय रामधाम खनेता में चल रही श्रीमद भगवत कथा एवं शंकराचार्य और संत दर्शन के प्रवचनों का श्रद्धालु भारी संख्या में श्रवण करने पहुंच रहे हैं।6 किलोमीटर दूर ग्रामीण श्रद्धालु संत दर्शन और प्रवचन का आनंद लेने पैदल पदयात्रा कर जा रहे हैं। ऑटो, टम टम, बसों में बैठकर भी दूर-दराज से श्रद्धालु कथा का श्रवण करने पहुंच रहे हैं। खनेता धाम भव्य मेले के रूप में सजा हुआ है। बच्चे झूलों पर आनंद ले रहे हैं। तो लोग मिठाइयों की दुकान पर स्वाद चख रहे हैं। श्रद्धालु भी भागवत कथा और संत प्रवचन का आनंद देर शाम तक लेते हैं। शाम के बाद यहां मंदिर प्रबंधन की ओर से प्रसादी की व्यवस्था की गई है। प्रशासन ने भी हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ी है।
इनकी रही ख़ास मौजूदगी
दतिया जिले के एडीएम रूपेश उपाध्याय को यहां मेला प्रभारी बनाया है। एसडीएम शुभम शर्मा, एसडीओपी आरके एस राठौर सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी यहां की व्यवस्थाओं पर नजर रखे हुए हैं। श्री रघुनाथ मंदिर में विराजे ठाकुर जी के दर्शन और भगवत कथा व्यास गद्दी से स्वामी श्रवण आनंद सरस्वती जी महाराज के मुखारविंद से सुन रहे हैं।इस ख़ास अवसर पर भिंड के पूर्व सांसद डॉ. भागीरथ प्रसाद ,पूर्व मंत्री चौ.राकेश सिंह चतुर्वेदी ,श्रीमति मंजू चतुर्वेदी सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे ।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY