तस्वीरें देखकर नहीं हटेंगी नजरें:दिल्ली में फाइव स्टार होटल जैसा बना मध्यप्रदेश भवन

0
103

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया उद्घाटन
नई दिल्ली ।अजयभारत न्यूज
सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस मध्यप्रदेश भवन का उद्घाटन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया है। नए भवन में फाइव स्टार होटल जैसी सुविधाएं हैं। इसके साथ मीटिंग और कॉन्फ्रेंस के लिए भी कई जगह हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश सरकार के कई मंत्री इस मौके पर दिल्ली में मौजूद थे। नए भवन में मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत की झलक देखने को मिलेगी। इस भवन में राज्यपाल और सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए अलग-अलग सूइट हैं। यह पुराने भवन से कुछ ही दूरी पर स्थित है।
दिल्ली में नए मध्यप्रदेश भवन के निर्माण में 150 करोड़ रुपये की लागत आई है। इसके निर्माण के लिए 2018 में मंजूरी मिली थी। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान की सरकार चली गई थी। तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने इसकी नींव रखी थी। यह भवन 1.477 एकड़ जमीन पर है। दिल्ली के चाणक्यपुरी क्षेत्र में यह स्थित है। भवन को खूबसूरत तरीके से डिजाइन किया गया है।
ये हैं मध्यप्रदेश भवन की खासियत
मध्यप्रदेश भवन में राज्यपाल सूइट, मुख्यमंत्री सूइट, विभिन्न श्रेणी के 108 कक्ष, मल्टीपरपज हॉल, कान्फ्रेंस हॉल, वीडियो कान्फ्रेंसिंग हॉल, एग्जीविशन हॉल, आवासीय आयुक्त कार्यालय, किचन एरिया, डाइनिंग हॉल, वीआईपी लाउंज के साथ 23 आवासीय फ्लैट की सुविधाएं उपलब्ध हैं। 30 जनवरी को इसका काम पूरा हुआ है।
एमपी की सांस्कृतिक झलक दिखेगी
वहीं, नए मध्यप्रदेश भवन में एमपी की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। भवन के अंदर और बाहर राज्य की धार्मिक, सांस्कृतिक कला और परंपरा की तस्वीरें हैं। साथ ही प्रमुख पर्यटन स्थलों के बारे में भी जानकारी है। इसमें सांची से लेकर महाकाल की नगर उज्जैन तक की चर्चा है। इसकी वजह से बाहर से आने वाले लोगों को मध्यप्रदेश के बारे में जानकारी मिलेगी।
विदेश मंत्रालय की थी जमीन
यह जमीन विदेश मंत्रालय की थी। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं सुषमा दीदी को प्रणाम करना चाहूंगा, वो उस समय विदेश मंत्री थीं और यह भूखंड विदेश मंत्रालय के पास था। उनसे जब मैंने आग्रह किया, तो उन्होंने यह भूमि देने में देर नहीं की। मैं वेंकैया नायडू जी को भी प्रणाम करता हूं। नरेंद्र सिंह तोमर ने भी सहयोग किया। हमारा भवन आने वाले कई वर्षों की आवश्यकता को देखते हुए बनाया गया है।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY