भोपाल, नर्मदापुरम और सागर में बादल छाए, ठंडी हवाओं से बढ़ी ठिठुरन
भोपाल।अजयभारत न्यूज
मध्यप्रदेश के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने से फसलों को नुकसान भी हुआ है। सोमवार शाम ग्वालियर, दतिया और मुरैना के अंबाह और श्योपुर में बारिश हुई। वहीं गुना और रतलाम के कई इलाकों में ओले गिरे। जबकि भोपाल, खंडवा, नर्मदापुरम और सागर में बादल छाए रहे। शीतलहर चलने से लोग ठिठुरते नजर आए।इससे पहले ग्वालियर में रविवार को बारिश हुई। इंदौर में भी रविवार देर रात कहीं-कहीं पानी गिरा। गुना के मधुसूदनगढ़ इलाके की गादेर पंचायत में ओले गिरे। रतलाम में जावरा के झालवा गांव में भी ओले गिरे। मौसम विभाग के मुताबिक 31 जनवरी तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। 1 फरवरी से न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी।
मध्यप्रदेश में फिलहाल कड़ाके की ठंड नहीं पड़ रही है। खंडवा-मंडला में दिन का पारा 32 डिग्री के पार पहुंच चुका है। नर्मदापुरम, खरगोन, दमोह, उमरिया में तापमान 30 डिग्री से ज्यादा है। कई शहरों में रात का पारा 14 डिग्री से ज्यादा है। लेकिन, दो दिन बाद पारे में गिरावट आ सकती है। इससे ठंड बढ़ जाएगी।
इन इलाकों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, मुरैना और भिंड में कहीं-कहीं हल्की बारिश के आसार जताए हैं। इन जगहों पर पिछले दो सप्ताह से बारिश हो रही है। इनके अलावा अलीराजपुर, झाबुआ, मंदसौर, नीमच, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भी बारिश की संभावना हैं। भोपाल के अरेरा हिल्स, बैरागढ़, नरेला और कोलार इलाके में बारिश हो सकती है। बैरसिया और नबी बाग इलाके सूखे रह सकते हैं। हालांकि, यहां बादल छाए रहेंगे।
2 फरवरी से बनेगा नया सिस्टम
मौसम विभाग के अनुसार, 2 फरवरी से नया सिस्टम बन रहा है। इससे अगले वेस्टर्न डिस्टरबेंस के प्रभावी होने की सम्भावना बनी हुई है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस मध्य क्षोभमंडल की पछुवा हवाओं के बीच ट्रफ के रूप में सक्रिय है।
ग्वालियर में रात का पारा चढ़ा
ग्वालियर में रविवार सुबह धूप खिली, लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद मौसम बदल गया। पहले बूंदाबांदी हुई, फिर 5 मिनट तक हल्की बारिश हुई। बादल छाने से रविवार को रात का पारा 3.3 डिग्री बढ़ गया। रविवार रात का पारा 12 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। अगले दो दिन तक शहर में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। हालांकि इस दौरान रात का पारा 10 डिग्री के आसपास रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार अब कड़ाके की ठंड का दौर आना मुश्किल है, क्योंकि लगातार पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, इससे बादल छाए रहेंगे।
- Lifestyle
- Health
- Music
- Photography
- अन्य
- अपनी बात
- खेल
- ग्वालियर / चंबल
- देश दुनिया
- फिल्मी
- फ़ैशन
- बात आप के काम की
- यात्रा
- राज्यों से