देश की बेटियों का दुनिया ने देखा दम ;भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, जीता अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, फाइनल में इंग्लैंड को हराया

0
194

पोचेफस्ट्रूम ।एजेंसी
भारत ने आईसीसी वूमेन्स अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हराया. इसके साथ ही भारत यह टूर्नामेंट जीतने वाला पहला देश बन गया.

भारतीय टीम की खिताबी जीत में उसके गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई.भारतीय महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया. साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को सात विकेट से हरा दिया. इससे पहले इंग्लैंड की पूरी टीम 68 रनों पर ही सिमट गई थी. भारतीय गेंदबाजों के सामने इंग्लिश बल्लेबाजों की एक नहीं चली और शुरुआती ओवर से ही उसके विकेट गिरते रहे. इंग्लैंड के केवल चार बल्लेबाज ही दोहरे अंकों तक पहुंच पाए. भारत की ओर से टी. साधू, पार्श्वी चोपड़ा और अर्चना देवी ने दो-दो विकेट चटकाए.
बीसीसीआई देगा 5 करोड़ रुपए
टूर्नामेंट जीतने पर बीसीसीआईI ने विमेंस क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को 5 करोड़ रुपए का इनाम देने की घोषणा की। साथ ही बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कप्तान शेफाली वर्मा और टीम इंडिया को भारत और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद बुलाया है। जहां एक फरवरी को पूरी टीम भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आखिरी मैच देखेगी।
सौम्या ने लगाया विनिंग शॉट
14वें ओवर की आखिरी बॉल पर सौम्या तिवारी ने भारत के लिए विनिंग चौका लगाया। वह 24 रन बनाकर रिषिता बसु (0) के साथ नाबाद रहीं। वहीं, कप्तान शेफाली वर्मा 15, गोंगडी त्रिषा 24 और उप कप्तान श्वेता सेहरवात 5 रन बनाकर आउट हुईं। इंग्लैंड के लिए हनाह बेकर, एलेक्स स्टोनहाउस और ग्रेस स्रीवंस को एक-एक विकेट मिला।

 

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY