30 जनवरी जन्मदिन पर विशेष:राजेश शर्मा विरले व्यक्तित्व वाले पत्रकार

0
177
- डॉ. राम विद्रोही
– डॉ. राम विद्रोही

– डॉ. राम विद्रोही
जब से जनसंचार क्रांति का आगमन हूुआ है सभी जगह पत्रकारों की संख्या में चोंकाने वाली बृध्दि हुई है जो स्वागत योग्य है। एक समय था जब ग्वालियर जैसे बडे शहर में पत्रकारों की संख्या बीस के आसपास हुआ करती थी वहीं आज इनकी संख्या दो सो के लगभग हो चुकी है। परिवार में बृध्दि किसी के लिए भी प्रसन्नता की बात हो सकती है पर इतने लोगों को अपने साथ जोडना और लम्बे समय तक उनका नेतृत्व करते रहना आसान काम नही है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष और मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संस्थापक सचिव राजेश शर्मा ऐसे ही विरले व्यक्तित्व वाले पत्रकार हैं। खास कर पत्रकारों के इतने बडे समूह को अपने साथ जोडे रखना और उनका नेतृत्व करना बहुआयामी व्यक्तित्व के कारण ही सम्भव है।

राजेश शर्मा में इन सभी गुणों को एकसाथ देखा जा सकता है। ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष और मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संस्थापक सचिव राजेश शर्मा के चुम्बकीय व्यक्तितव के कारण ही आज पत्रकारों का उनके नेतृत्व वाला संगठन मप्र में पत्रकारों का सबसे बडा संगठन बन चुका है। पत्रकारों को लम्बे अरसे तक अपने से जोडे रखना आसान काम नहीं है पर राजेश शर्मा इसके साक्षात उदाहरण हैं। ऐसा इसलिए भी सम्भव हो सका क्योंकि राजेश शर्मा ने अपने संगठन के सदस्यों के बीच पारिवारिकता पैदा की। पत्रकारों के साथ जीवन्त सम्वाद, सतत सम्पर्क और संघर्ष निरन्तर जारी रखा है। इसके लिए राजेश शर्मा पत्रकारों की हर तरह की समस्याओं को लेकर निरंतर संघर्ष करते रहे हैं। यही कारण है कि आज मध्यप्रदेश पत्रकार संघ मप्र में पत्रकारों का सबसे बडा संगठन बन चुका है। किसी संगठन का नेतृत्व करना बडी बात नहीं है बडी बात है अपने नेतृत्व को विश्वसनीयता प्रदान करना । यह काम राजेश शर्मा ने बेखूबी निभाया है। राजेश शर्मा एक अच्छे पत्रकार तो हैं ही पर अपने आंदोलनकारी व्याक्तित्व के कारण ग्वालियर का हर पत्रकार उनके साथ आत्मीयता के साथ जुडा और उनके साथ खडा रहा है और खडा भी है। राजेश शर्मा का तीन दशक से अधिक पत्रकारीय जीवन हमेशा निॢववादित रहा है जो किसी के लिए भी गर्व की बात हो सकती है। पत्रकारों के साथ जीवन्त सम्पर्क, समवाद, सक्रियता ओर संघर्ष के साथ जुडे रहने वाले ऐसे यशस्वी पत्रकार राजेश शर्मा का 30 जनवरी को जन्म दिवस है। इस अवसर पर उन्हें बहुत बहुत बधाई।
राजेश शर्मा ने सन 1986 में समाचार पत्र के प्रकाशन के साथ अपने पत्रकारीय जीवन की शुरूआत की। सन 1992 में मध्यप्रदेश पत्रकार संघ का गठन किया। जो आज प्रदेश भर में प्रिंट, इलेक्ट्रोनिक मीडिया, फोटो जर्नलिस्ट प्रकोष्ठ की प्रदेश संभाग जिला इकाइयां पत्रकारों के हितों के लिए कार्य कर रही है । सन 2000 में पत्रकार दूरभाष निर्देशिका सहूलियत का प्रकाशन किया जो निरंतर जारी है। सन 2015 में राजेश शर्मा ने ग्वालियर प्रेस क्लब का गठन किया । 2018 में दिवंगत पत्रकारों के चित्र प्रेस क्लब भवन में लगाए। 2018 में पत्रकार सुनवाई कार्यक्रम सहित कार्यशाला का आयोजन किया। पत्रकारों को आर्थिक सहायता प्रदान कराना , पत्रकारों की अधिमान्यता , विज्ञापन संबंधी जानकारी देना, 2022 में देश में पहली पत्रकार तिरंगा यात्रा ग्वालियर में आयोजित की जिसमें सैकडो की संख्या में पत्रकारों ने हिस्सा लिया । पत्रकार तिरंगा यात्रा को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ट्यूट कर बधाई दी । पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रति वर्ष प्रदेश भर में 1 लाख पौधरोपण करना ,प्रेस क्लब परिसर में फलदार और फूल पोधारोपण किया । प्रेस क्लब परिसर में शौचालय निर्माण कराया । अभी हाल में ही नलकूप खनन कराया गया है।
संगठन के माध्यम से प्रदेश भर में हर साल संगोष्ठी ,जयंती, पुण्यतिथि, नववर्ष मिलन समारोह ,दीपावली मिलन समारोह,होली मिलन पत्रकार कवि सम्मेलन, पत्रकार सम्मान समारोह, धार्मिक आयोजन सुंदरकांड का पाठ 15 अगस्त 26 जनवरी को ध्वजारोपण सहित अन्य कार्यक्रम आयोजित किए।पत्रकारों के स्वास्थ परिक्षण के लिए प्रेस क्लब में स्वास्थ कैंप का आयोजन किया। वरिष्ठ पत्रकार साथियों के साथ पत्रकार कालोनी को लेकर संघर्ष निरंतर जारी है , पत्रकारों को रेल यात्रा में रियायत देने धरना प्रदर्शन,संगठन के माध्यम से पत्रकारों की श्रद्धानिधि 25000 करने , दिवंगत पत्रकारों के आश्रितो को श्रद्धानिधि देने, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने ,पत्रकारों के आयुष्मान कार्ड बनाने, सभी जिलों में प्रेस कांपलेक्स बनाने, पत्रकार जिला कल्याण कोष की स्थापना करने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को सरकार के संज्ञान में लाने और समस्याओं के निराकरण कराने मुख्यमंत्री को हाल ही में ज्ञापन सौंपा गया है ।
राजेश शर्मा यशस्वी तथा शतायु हों, स्वस्थ और प्रसन्न रहें एवं इसी तरह पत्रकारों का नेतृत्व करते रहें ऐसी कामना के साथ उन्हे जन्म दिन की अशेष शुभकाना और बधाई।

Please follow and like us:
Pin Share

LEAVE A REPLY