नई दिल्ली। करीब 100 साल की सर्विस के बाद देश का पुराना संसद भवन रिटायर होने वाला है. नई संसद बनकर लगभग तैयार है. इस इमारत में प्रवेश के लिए सांसदों के नए पहचान पत्र बन रहे हैं.नए ऑडियो-विजुअल डिवाइस की ट्रेनिंग दी जा रही है।नए ससंद भवन का हॉल तैयार हो चुका है. उम्मीद यह भी है कि आगामी बजट सत्र की शुरुआत में राष्ट्रपति का संयुक्त संबोधन इसी हॉल में कराया जा सकता है.
सूत्रों की मानें को संभावना इस बात की भी बनती है कि बजट भी इसी भवन से पेश किया जा सकता है. नई बिल्डिंग में लोकसभा फ्लोर प्लान राष्ट्रीय पक्षी मोर की थीम पर है. रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा सचिवालय ने नई संसद बिल्डिंग के लिए सांसदों के लिए नए स्मार्ट आईडी कार्ड तैयार करना शुरू कर दिया है. स्मार्ट कार्ड सिस्टम में एम्बेडेड कई सेफ्टी फीचर्स हैं जो बिल्कुल सेफ हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी. यह नई बिल्डिंग पुरानी बिल्डिंग के ठीक बगल में है.