ग्राम सगरा पाडरी बाबा मंदिर मे चल रही है श्रीमद् भागवत कथा
भिंड।अजयभारत न्यूज
जनपद भिंड के ग्राम सगरा पाडरी बाबा मंदिर मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तृतीय दिवस मे वृंदावन धाम से पधारे कथाकार आचार्य अंकुश जी महाराज ने कहा कि मानव जीवन का एक मात्र लक्ष्य है परम पद् मोक्ष की प्राप्ति ।
आचार्य जी ने बताया कि भगवान की कृपा से संसार की सभी अभीष्ट वस्तुओ को प्राप्त कर सकते है पूज्य महाराज जी ने कहा कि सभी मनुष्यो के अंदर परमात्मा रहता है, इसलिये हमें कभी भी किसी व्यक्ति बुरा नही करना चाहिये जब किसी के बारे मे ग़लत करते तो कही ना कही भगवान का ही अपमान होता है। इस अवसर पर बाबा पाण्डरी धाम के अनेक भक्त एवं विशाल जनमानस उपस्थित रहा एंव कथा विराम के पश्चात विशाल भंडारे मे सभी भक्त भोजन प्रासादी का आनंद ले रहे है।