विदेशी महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के कमरे में मिला

ऋषिकेश । थाना मुनि की रेती क्षेत्र में विदेशी महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के कमरे में एसी के तार से गला में फंदा कस कर आत्महत्या कर ली। शव होटल के कमरे से पुलिस ने बरामद कर लिया है। बताया जा रहा है कि महिला डिप्रेशन का शिकार थी।
थाना मुनि की रेती में विदेशी महिला के साथियों की दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने विदेशी महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज करते हुए तत्काल महिला की तलाश शुरू की। इसी क्रम में राजेश बहुगुणा होटल मालिक राज रिजॉर्ट तपोवन ने चौकी प्रभारी प्रदीप रावत को सूचना दी कि होटल के कमरा नंबर 102 में एक विदेशी महिला ने आत्महत्या कर ली है। इस पर वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना मुनि की रेती, चौकी प्रभारी तपोवन व उपनिरीक्षक दीपिका तिवारी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने पाया कि 32 वर्षीय एसुललू कुरमानलीवा निवासी कीरगी रिपब्लिक महिला 3 जनवरी -2024 को होटल से निकली थी। उसको उनके परिचितों ने तलाश किया, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। उसका शव होटल राज रिसोर्ट में एसी की केबल वायर से लटका हुआ बरामद हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोटोग्राफी,वीडियोग्राफी कराकर शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया। उसके परिजनों के आने के उपरांत ही आवश्यक अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। जांच के दृष्टिगत होटल के उपरोक्त कमरे को सील किया गया है, जांच जारी है।

थाना मुनि की रेती उप निरीक्षक पाण्डेय ने बताया कि एनुरा एबसिइवा निवासी किर्गिस्तान गणराज्य ने नव्या निवासी सत्य साधना संस्थान तपोवन के माध्यम से थाना मुनि की रेती को सूचना दी कि बीती 21 दिसम्बर 2023 को दिल्ली से 10 फॉरनर्स का एक ग्रुप तपोवन आया था। वहां हम लोग सत्य साधना संस्थान में मेडिटेशन के लिए रुके थे। दो जनवरी को मेडिटेशन कोर्स खत्म होने के उपरांत सभी लोग होटल आयुष्मण रिट्रीट में रुके थे। उनके साथ की 32 वर्षीय युवती एसुललू कुरमानलीवा निवासी किर्गिस्तान होटल होलीडे होम में 03 जनवरी-24 को चेक इन किया था। वह वहां पर अपना सामान रखकर बाहर गई थी,लेकिन अभी तक वापस नहीं आई। उसको उनके द्वारा बहुत तलाश किया गया, लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है। उसका सामान भी होटल होलीडे होम में रखा हुआ है।