कोहली को टी20 वर्ल्ड कप से बाहर करने पर भड़के पाक दिग्गज, बोले- उसके बिना भारत…

It is ridiculous': Virat Kohli reacts to India's long break between  Pakistan and New Zealand matches at T20 World Cup | Cricket - Hindustan  Times

नई दिल्‍ली । विराट कोहली को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 के लिए टीम इंडिया से बाहर करने की बात को लेकर पाकिस्‍तान के पूर्व पेसर मोहम्‍मद इरफान भड़क उठे हैं। उन्‍होंने कहा कि ये सवाल उठाने वाले गली क्रिकेट खेलते हैं। विराट कोहली अनिवार्य सदस्‍य हैं, उनके बिना आप टीम नहीं बना सकते।

विराट कोहली को लेकर हाल ही में एक रिपोर्ट आई थी कि उन्‍हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम से बाहर किया जा सकता है। चयनकर्ता और टीम प्रबंधन विराट कोहली के खेल को वेस्टइंडीज और अमेरिका की पिचों के अनुकूल नहीं मानते। वहां का स्लो विकेट होगा और कोहली वहां रन नहीं बना पाएंगे। इसके साथ ही कोहली ने टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 के बाद सिर्फ दो टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान कोहली को टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से बाहर करने की बात सुन भड़क उठे हैं। उन्‍होंने कहा कि कोहली की आलोचना करने वाले गली क्रिकेट खेलते हैं।

टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वॉड से पत्‍ता कट सकते है

दरअसल, विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद सिर्फ अफगानिस्तान के खिलाफ इस साल की शुरुआत में टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेले थे। इस सीरीज के दो मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। ऐसे में चयनकर्ता कोहली का टी20 विश्व कप 2024 के स्क्वॉड से पत्‍ता काट सकते हैं। हालांकि अभी कोहली के पास एक बड़ा मौका है, वह आईपीएल 2024 में जबरदस्‍त प्रदर्शन कर सेलेक्‍टर्स का मुंह बंद कर सकते हैं। वर्ल्‍ड कप के लिए भारतीय स्‍क्‍वॉड की घोषणा अप्रैल के अंतिम सप्‍ताह या मई के पहले सप्‍ताह में की जानी है।

‘आप कोहली के बिना टीम नहीं बना सकते’

पाकिस्‍तान के पूर्व पेसर मोहम्मद इरफान साफ शब्‍दों में कहा है कि विराट कोहली भारतीय टी20 विश्व कप स्‍क्‍वॉड के अनिवार्य सदस्य हैं। उन्‍होंने कहा कि आप विराट कोहली के बिना टीम नहीं बना सकते हैं। इस दौरान उन्‍होंने विराट कोहली जमकर प्रशंसा की और कहा कि उनमें मैच जिताने की क्षमता है।

‘कोहली हमेशा परिस्थितियों के हिसाब से खेलते हैं’

इरफान ने आगे कहा कि हमने पिछले साल वर्ल्‍ड कप में देखा था कि कोहली ने अपने दम पर भारतीय टीम को 3-4 मैच जिताए थे। उन्‍होंने टी20 वर्ल्ड कप से कोहली को बाहर रखने पर कहा कि ये सवाल उठाने वाले गली क्रिकेट से ताल्‍लुक रखते हैं। कोहली हमेशा परिस्थितियों के हिसाब से ही बल्‍लेबाजी करते हैं।