IPL 2024: ऋषभ पंत के पहले अभ्‍यास सत्र से संतुष्ट नजर आए कोच रिकी पॉन्टिंग

IPL 2024: Ricky Ponting drops major update on Rishabh Pant | 100MB Sports

विशाखापट्टनम । दिल्ली कैपिटल्स टीम के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र से पहले अभ्यास सत्र के बाद कहा कि ऋषभ पंत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है जिससे टीम का मनोबल भी बढ़ रहा है।

दिसंबर 2022 में अपने घर रुड़की जाते समय भयावह कार दुर्घटना के बाद पंत 14 महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। अब उन्हें बतौर बल्लेबाज और विकेटकीपर खेलने के लिये बीसीसीआई से मंजूरी मिल गई है।

पॉन्टिंग ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ ऋषभ पंत के पहले नेट सेशन के बाद जारी विज्ञप्ति में कहा,’हमें पिछले साल उसकी कमी खली। पूरे टूर्नामेंट को उसकी कमी खली। ऋषभ टीम में इतनी ऊर्जा लेकर आता है। उसके चेहरे पर मुस्कान है और वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहा है जिससे पूरी टीम का मनोबल बढ़ा है।

उन्होंने स्वीकार किया कि आईपीएल में दिल्ली के पहले मैच में भले ही आठ दिन बाकी रह गए हैं लेकिन टीम ने अभी लय नहीं पकड़ी है। उन्होंने कहा,’हमने अभी शुरूआत ही की है। हम तुरंत ही सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं आ जायेंगे। अभी पहले मैच के बारे में नहीं सोच रहे हैं।