ICC Test Ranking 2024: टेस्ट रैंकिंग में अश्विन को बड़ा फायदा, यशस्वी-रोहित की भी लंबी छलांग

Icc Test Rankings: Ashwin Becomes World Number 1 Bowler, Kuldeep Ranking  Gets Better, Rohit, Yashasvi Ranking - Amar Ujala Hindi News Live - Icc  Test Rankings:अश्विन विश्व के नंबर एक गेंदबाज बने,

नई दिल्‍ली । रविचंद्रन अश्विन को टेस्ट रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है. वे बॉलिंग रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था. जसप्रीत बुमराह को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को रैंकिंग में फायदा हुआ है. रोहित शर्मा ने पांच स्थानों की छलांग लगाई है. वहीं यशस्वी को दो स्थान का फायदा हुआ है. कुलदीप यादव को भी अच्छे परफॉर्मेंस का रैंकिंग में फायदा मिला है।

अश्विन टेस्ट बॉलिंग की रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्हें 870 रेटिंग पॉइंट्स मिले हैं. अश्विन ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में घातक गेंदबाजी की थी. अश्विन ने 5 मैचों में 26 विकेट लिए थे. वे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने थे. वहीं जसप्रीत बुमराह को टेस्ट रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे तीसरे स्थान पर आ गए हैं. कुलदीप यादव टॉप 20 में पहुंच गए हैं. उन्होंने 15 स्थानों की छलांग लगाई है. कुलदीप फिलहाल 16वें नंबर पर हैं।

टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में रोहित का जलवा –

टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में रोहित शर्मा ने कमाल कर दिया है. वे छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. रोहित को 5 स्थानों का फायदा हुआ है. वे टीम इंडिया के खिलाड़ियों की लिस्ट में टॉप पर हैं. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ 9 टेस्ट पारियों में 400 रन बनाए थे. इस दौरान वे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर रहे थ।

टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में यशस्वी को भी मिला फायदा –

यशस्वी जायसवाल को टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में फायदा हुआ है. वे 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं. यशस्वी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. यशस्वी ने 9 पारियों में 712 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान दोहरे शतक भी लगाए थे. यशस्वी के परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी।