CAA: जेडीयू MLC खालिद अनवर का बड़ा बयान, बोले- ‘बिहार में लागू नहीं होगा CAA, यहां जरूरत नहीं’

Bihar Politics : 'बीजेपी के नेताओं ने लोगों के हाथों में दिये  पत्थर'..कटिहार की घटना पर JDU का बड़ा आरोप

नई दिल्‍ली । बिहार में जदयू कोटे से विधान पार्षद पद पर निर्वाचित होने के बाद खालिद अनवर पहली बार अपने जिले मोतिहारी में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बरियारपुर स्थित मदरसे का निरीक्षण किया और लोगों से बातचीत की।

मदरसा में सैकड़ों के संख्या में मौजूद लोगों ने खालिद अनवर का स्वागत किया। उन्होंने अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ चुनाव पर चर्चा की। वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान खालिद अनवर ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में गठबंधन दल लोकसभा का चुनाव लड़ेगा।

बिहार में सीएए,एनआरसी लागू नहीं होगा: खालिद अनवर

इस मौके पर खालिद अनवर ने दावा किया कि बिहार में सीएए,एनआरसी लागू नहीं होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ शब्दों में कह दिया है कि बिहार के 13 करोड़ लोग बिहारी है। बिहार में एनआरसी और सीएए की आवश्यकता नही है। बिहारियों की नागरिकता छीनी नहीं जाएगी। बिहार में हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई सभी की नागरिकता बनी रहेगी। कुछ लोग अफवाह फैलाकर जनता को गुमराह कर रहे हैं।

जदयू एमएलसी ने कहा कि बिहार विधानसभा में प्रस्ताव पारित किया जा चुका है कि राज्य में एनआरसी और सीएए जैसे कानून की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि मैं सैकड़ों लोगों के सामने यकीन दिलाता हूं कि बिहार में एनआरसी और सीएए जैसा कानून लागू नहीं किया जाएगा।

40 लोकसभा सीटों पर एनडीए के जीत तय- खालिद अनवर

खालिद अनवर ने कहा कि बिहार में गठबंधन सीएम नीतीश कुमार की अगुवाई में चुनाव लड़ रहा है। बिहार की 40 लोकसभा सीट पर एनडीए के जीत तय है। बिहार में लोकसभा चुनाव में जिसके ऊपर हाथ रख देंगे, वही लोकसभा प्रत्याशी होगा। बिहार में पहलवान तो नीतीश कुमार ही है, उनके सामने कोई अन्य पहलवान की जरूरत नहीं है। वहीं जदयू के 16 सीट पर चुनाव लड़ने की जानकारी देते हुए कहा कि बाकी सीट पर बीजेपी और अन्य पार्टियां चुनाव लड़ेंगी।

‘शिवहर सीट पर गठबंधन उम्मीदवार लड़ेगा चुनाव’

वहीं शिवहर लोकसभा प्रत्याशी की चर्चा की चर्चा को लेकर जब खालिद अनवर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि शिवहर लोकसभा सीट पर जदयू के कैंडिडेट नहीं होगा। वहां गठबंधन का सीटिंग कैंडिडेट ही चुनाव लड़ेगा।