समीर वानखेड़े ने पहली बार तोड़ी चुप्पी,बेटे आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान ने की थी ये रिक्वेस्ट

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के खिलाफ कथित ड्रग्स का मामला सामने आया था. एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने ही आर्यन को गिरफ्तार किया था. इस मामले को लेकर समीर पर पक्षपात करने और घूस लेने के आरोप लगे थे. इस मामले पर अधिकारी ने पहले तो कुछ नहीं कहा पर अब उन्होंने पहली बार इस मामले पर बात की है.

समीर वानखेड़े ने लल्लनटॉप को हाल ही में एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने आर्यन खान केस से लेकर शाहरुख खान पर खुलकर बात की है. मई 2023 में, वानखेड़े ने अदालत में एक हलफनामा दायर किया जिसमें उनके और आर्यन के पिता यानी शाहरुख खान के बीच कथित चैट दिखाई गई, जहां अभिनेता उनसे अपने बेटे को जाने देने की गुहार लगाते दिखे थे.

इस इंटरव्यू में उन्होंने चैट्स के बारे में बात की और कहा ‘मैं उनके (शाहरुख) बारे में बात नहीं करूंगा. लेकिन जब भी हम किसी के खिलाफ (ड्रग्स से संबंधित मामले में) कार्रवाई करते हैं, तो हमें उनके माता-पिता और रिश्तेदारों के लिए बुरा लगता है. खासकर उस व्यक्ति ने (दवाओं का) सेवन किया हो या उसे इसकी आदत हो. आपको लगता है कि उस व्यक्ति को रीहैब के लिए भेजा जाना चाहिए.’

 ‘ड्रग्स केस की जांच में हैं कई खामियां…’ NCB के अधिकारियों पर गड़बड़ी का शक

हालांकि अधिकारी ने इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा कि ये मामला विचाराधीन है और इसलिए वो इसके बारे में कुछ भी नहीं कहना चाहेंगे.आर्यन खान से जुड़ा ड्रग्स मामला 2021 में सामने आया था. 3 अक्टूबर 2021 को क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. 28 अक्टूबर को उन्हें जमानत मिल गई थी और इसके बाद उन्हें सबूतो के अभाव के चलते क्लीन चिट मिल गई थी. वहीं एनसीबी की मुंबई यूनिट पर रिश्वत के भी आरोप लगे थे.